महराजगंज। बृजमनगंज थानाक्षेत्र के ग्रामसभा नयरसर टोला भरतपुर निवासी पचास वर्षीय हसबुद्दीन का एक दिसम्बर को नाले में शव मिला था। इस हत्याकांड का गुरूवार को एसपी प्रदीप गुप्ता ने खुलासा कर दिया। हसबुद्दीन की बड़ी बेटी जमीन को बेचने को लेकर अपने प्रेमी के साथ सो रहे पिता की गला दबाकर हत्या की थी। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस कार्यालय में हत्याकांड के खुलासे के दौरान एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि हसबुद्दीन की सात बेटियों मे सबसे बड़ी बेटी सबीना खातून जिसका प्रेम प्रसंग उसी गाँव के निवासी राजेन्द्र चौघरी से काफी दिनो से चल रहा था। मृतक हसबुद्दीन द्वारा अपनी जमीन पुर्व मे औने पौने दामों मे बेच चुका था तथा बची हुयी डेढ एकड आम के बाग को भी औने पौने दाम पर बेचना चाहता था। जो मृतक की बडी बेटी सबीना खातून नागवार लगता था। आये दिन मृतक हसबुद्दीन व बड़ी बेटी सबीना खातून में आये दिन बाद विवाद व लडाई झगडा होता रहता था। इसी बात से खिन्न होकर कि मेरे पिता (मृतक हसबुद्दीन) शेष बची जमीन को न बेचने पाये । सबीना उपरोक्त अपने प्रेमी राजेन्द्र चौधरी के साथ मिलकर दिनांक 25.11.2020 को रात्रि में सुनियोजित योजना के तहत मृतक हस्बुद्दीन को उसी के कमरे में सोता हुआ पाकर तकिया से मुंह व गला दबाकर हत्या कर दिये तथा मृतक के शव को चौकी (तखत) के नीचे छुपा दिये तथा दुसरे दिन दिनांक 26.11.2020 को रात्रि में चोरी चुपके सिवान के रास्ते शव को राजेन्द्र अपने कन्धे पर लादकर सबीना की मदद से बनगढिया पेट्रोल पंप के बगल पौहनाले में फेक दिया तथा सुनियोजित तरिके से दिनांक 28.11.2020 को थाना बृजमनगंज में सबीना ने गुमशुदगी भी दर्ज करायी थी विवेचना के क्रम में तमाम साक्ष्य संकलन तथा पुष्ट साक्ष्य मिलने पर अभियुक्ता सबीना खातून व अभियुक्त राजेन्द्र की जुर्म में संलिप्तता पायी जाने पर *आज दिनांक 10.12.2020 को बनगढिया चौराहे पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी की गयी । पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया है ।