महराजगंज। शुक्रवार को नवजीवन ज्योति पब्लिक स्कूल भैंसी में सांस्कृतिक कार्यक्रम और विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत
अनामिका, नंदनी व प्रिया ने सरस्वती वंदना हे शारदे मां से किया। उसके बाद विद्यालय के छात्र- छात्राओं
शिवम,विशाल, पंकज,नमन , निखिल,करिश्मा सिंह,रोली पांडेय, रागिनी कुमार ने छत्तीसगढ़ की आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।खुशी गुप्ता ने भजन प्रस्तुत किया। अर्चना गुप्ता ने तेरी मिट्टी में मिल जावा गीत प्रस्तुत किया। सोनू धारिया व आदित्य ने समाने वाले चांद वाले मुखड़े पर नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। अर्पिता पटेल ,प्रिया गुप्ता, अर्पिता गुप्ता , निशा, नेहा यादव ने गीत ऐसा देश है मेरा प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके पूर्व
मुख्य अतिथि एमडीएम जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा व विशिष्ट अतिथि पंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित के गणित प्रवक्ता एस कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया। विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार का चयन रेलव में स्टेशन मास्टर होने पर सम्मान पूर्वक विद्यालय के संचालक विवेक वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने विदाई दी । मुख्य अतिथि शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि विदाई एक सतत प्रक्रिया है। विशिष्ट अतिथि सुशील शुक्ल ने कहा कि मंच से से प्रतिभाएं निखरती है।अति विशिष्ट अतिथि अंकित मणि ने कहा कि व्यक्ति अपने कर्तव्यों से बड़ा बनता है
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र वर्मा, प्रधानाचार्य रामाश्रय प्रजापति, प्रद्युम्न चौधरी, श्याममोहन वर्मा, ऐनुद्दीन खान, शैलेश, अरुण, आलोक, राकेश,सुनीता सिंह , पुष्पा विश्वकर्मा , सुमिता सिंह, माधुरी मौर्या, लक्ष्मी त्रिपाठी, प्रीती वर्मा, प्रियांत्मा गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।