शिक्षा स्वस्थ समाज की बुनियाद है -आनंद शंकर
पुरस्कार से बच्चों का बढ़ता है मनोबल-निर्भय सिंह
महराजगंज। सदर तहसील अन्तर्गत धर्मपुर स्थित सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर परिसर में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेधा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा व विशिष्ट अतिथि युवा भाजपा नेता निर्भय सिंह व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत अतिथियों ने मेधावियों को पुरस्कृत किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा ही स्वस्थ समाज की बुनियाद है। बालिका शिक्षित होगी तो पूरा परिवार शिक्षित होगा। निर्भय सिंह ने कहा कि पुरस्कार से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करें। संजय मणि त्रिपाठी ने संबोधन कर छात्र छात्रों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया।प्रबंधक उमाकांत चौधरी ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन अंकित मणि त्रिपाठी ने किया। पूर्व प्रधान गणेश पांडेय, प्रधानाचार्य रामनारायण चौधरी, उपप्रधानाचार्य वली मोहम्मद, संजय वर्मा, रविंद्र प्रजापति,महातम विश्वकर्मा, अब्दुल ओहाब, शंभू गुप्ता, अनिरुद्ध चौधरी, सुजीत शर्मा, सुषमा, पूनम, शिल्पा , परवीन आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।