IMG-20250312-WA0001

घर में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग ने पकड़ा

महराजगंज। बुधवार को वन विभाग की टीम ने निचलौल वन क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक व्यक्ति के घर से आधी रात को मगरमच्छ पकड़कर दर्जनिया ताल में छोड़ दिया।
ग्राम बजहा उर्फ अहिरौली निवासी शम्भू चौधरी के घर मे आधी रात को मगरमच्छ घुस गया था परिवार के लोगो ने शोर मचा कर इसकी जानकारी गांव के लोगो को दी। गांव के लोगो ने इसकी सूचना रेजर निचलौल जगरनाथ प्रसाद को दिया। गांव के लोगो की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके मगरमच्छ को पकड़कर दर्जनिया ताल में छोड़ दिया।