20241113_062049

सीआरएम टीम ने परतावल अस्पताल की जानी जमीनी हक़ीक़त, तीन डॉक्टर समेत दस अनुपस्थित

महराजगंज। सीआरएम (कामन रिव्यू मिशन) टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। टीम ने इस दौरान अस्पताल के प्रसव कक्ष, ओपीडी में दवाओं की उपलब्धता, अल्ट्रासाउण्ड, एक्सरे, अस्पताल की साफ-सफाई, मरीजों को नाश्ता व खाना आदि सुविधाओं का जायजा लिया। टीम के आगमन की सूचना पर अस्पताल का पहले से हीं हुलिया बदल डाला गया था। जांच टीम ने इस दौरान इनडोर में भर्ती कई प्रसूति महिलाओं व उनके अभिभावकों से खाना, नाश्ता व बेड पर चादर उपलब्धता की जानकारी ली तथा पूछताछ की। टीम ने अस्पताल के डॉक्टर, एएनएम, आशा कार्यकर्ता व अन्य कर्मियों से मरीजों को दिए जा रहे सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और गहन पूछताछ किया।

इस दौरान सीएचसी के दंत चिकित्साधिकारी डॉ विशेष सिंह, आयुष चिकित्सक डॉ मीरा चौधरी, महिला चिकित्सक डॉ श्वेता श्रीवास्तव, प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ बजरंगी त्रिपाठी व किशोर प्रसाद, एक्सरे टेक्नीशियन विदेश पटेल, डार्क रूम असिस्टेंट अमन सिंह, एसटीएमएल संजय सिंह, एसटीएस सुनील सिंह व एलएचवी मन्नू त्रिपाठी अनुपति मिले। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए परतावल सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं जांच टीम के आगमन पर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।