20241113_062049

लाखों रुपए का पटाखा हुआ बरामद, एक गिरफ्तार, इलाके में मचा हड़कंप

भिटौली। कोल्हुई क्षेत्र में पटाखे में हुई धमाके के बाद महराजगंज जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने भिटौली में कई दुकानों पर छापेमारी की। जहां से दो बोरी व एक गत्ता पटाखे को बरामद किया है। इस दौरान एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। छापेमारी की सूचना के बाद भिटौली क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मुखबिर की सूचना के बाद देर रात पुलिस ने भिटौली क्षेत्र के धरमपुर चौराहे पर कई दुकानों में छापेमारी की। जिसमें से स्थानीय थाना क्षेत्र के धरमपुर चौराहे पर एक बिरयानी के दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर दो बोरी व एक गत्ता पटाखे को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
इस मामले में भिटौली थाना के अतिरिक्त प्रभारी निरिक्षक सजनू यादव ने बताया की भिटौली में अवैध पटाखों की भंडारण बिना लाइसेंस के कई दुकानों पर किया गया था। जहां पर छापेमारी कर लाखों रुपए का पटाखा बरामद किया गया है। वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर दो प्लास्टिक की बोरी व एक कागज के गत्ते से अवैध पटाखा के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 280/2023 धारा 9B विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय फरेन्दा जनपद- महराजगंज के लिए रवाना किया गया।उन्होंने आगे बताया की आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। जो भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के पटाखों का अवैध भंडारण करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिससे पटाखे विस्फोट जैसे अनहोनी से और मानवीय क्षति से बचा जा सके।