IMG-20250312-WA0001

शहरी आवास की पात्रता जांच को लेकर सभासद का हंगामा, ईओ ने दी तहरीर

महराजगंज। नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर तेरह रानी लक्ष्मीबाई नगर के सभासद ने शहरी आवास की पात्रता जांच को लेकर बुधवार की शाम और गुरूवार की सुबह अधिशासी अधिकारी के खिलाफ जमकर हंगामा करने का आरोप ईओ पनियरा कनुप्रिया शाही ने लगाया है। वही उक्त मामले नगर पंचायत पनियरा की ईओ ने सभासद राजू पाल के खिलाफ पनियरा पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
मामले को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है। चर्चा है कि वार्ड नंबर तेरह के सभासद राजू पाल ने 25 लोगों का शहरी आवास के लिए फार्म जमा कराया था सिफारिश की थी। बताया जा रहा है कि ईओ पनियरा की जांच में केवल दो लोग ही पात्र निकले। जिस कारण सभासद नाराज हो गए। चर्चाओ की माने तो सभासद ने बुधवार की शाम व गुरूवार की सुबह ईओ द्वारा उनके वार्ड का ज्यादातर आवास काटने को लेकर नाराज़गी व्यक्त किया था। वही इस मामले को लेकर पनियरा ईओ ईओ कनुप्रिया शाही ने बताया की आवास के लिए अपात्र लोगों को पात्र करने की धमकी सभासद द्वारा दिया गया। कार्यालय में तोड़फोड़ किया गया और मुझसे गाली गलौज व अभद्रता की गई। अभ्यर्थियों को अपात्र होने पर बुरा हाल करने की धमकी भी दी गई।
वही जब इस मामले को लेकर रानी लक्ष्मीबाई नगर वार्ड के सभासद राजू पाल ने बताया कि आवास के पात्रता जांच के लिए ईओ पनियरा को सरकार के जीओ के अनुसार काम करने को कहा था। तोड़फोड़ व अशब्दों के प्रयोग तथा धमकी देने का आरोप बेबुनियाद है। मुकदमा दर्ज कराने के लिए झूठा आरोप लगा रही है उन्होंने कहा कि ईओ जानबूझकर कर हर फाइल को अपात्र कर रही है और कह रही है सिस्टम में आइये तभी काम होगा।
वही इस मामले को लेकर पनियरा प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।