IMG-20250312-WA0001

परतावल ब्लॉक के इस गांव में होगा कोरोना का टीकाकरण

महराजगंज: कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाने के लिए गांव-गांव टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को परतावल विकास खण्ड के पिपरियाँ के नागरौली में टीकाकरण कैम्प लगा कर कोविसील्ड का टीका लगाया जाएगा वहीं धरमौली में कोवैक्सिन का टीका लगाया जायेगा।