महराजगंज, 28 अगस्त 2020 जिलाधिकारी डा 0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में अब तक 40866 ब्यक्तियो का सैम्पलिंग किया गया, जिसमें 121 कोरोना मरीज और पाए गये हैं।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मरीजो की सख्या 2681 हो गयी है ,तथा सक्रिय मामले 1869 व स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले ब्यक्तियो की कुल संख्या 781 है। होम आईसोलेशन में 1010मरीज है, तथा अब तक 31 संक्रमित मरीजो का उपचार दौरान मृत्यु हो चुकी है ।उन्होने सभी एस डी एम,सी ओ,सभी थानाध्यक्षो को निर्देश दिया है कि मास्क लगाने व सोशल डिस्टेशिगं का हर हाल में पालन कराया जाय ।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियो से अपील भी किया है कि कोरोना वायरस से बचाव में सुझायें गये उपायो को अपनायें ।अनावश्यक रूप से बाजार में घर से न निकले, सभी ब्यक्ति दो गज की दुरी व मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक शुक्रवार को संक्रमित मिले 121 में से सबसे अधिक फरेंदा व परतावल ब्लाक में 22-22 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा नौतनवा ब्लाक में 15, महराजगंज ब्लाक में 14, निचलौल ब्लाक में 13, मिठौरा क्षेत्र में सात, लक्ष्मीपुर व सिसवा क्षेत्र में पांच-पांच, धानी में चार, घुघली व पनियरा में दो-दो, बृजमनगंज क्षेत्र में एक, महराजगंज अर्बन में एक पॉजिटिव केस मिला है। इसके अलावा आठ अन्य केस मिले हैं।