महराजगंज। डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 23281 लोगों का नमूना लिया गया है। जिसमें 94 कोरोना मरीज और पाए गये हैं। अब जनपद में कुल कोरोना मरीजो की संख्या 1503 हो गई है। सक्रिय मामले 897 हैं। स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 589 हो गई है। होम आईसोलेशन में 283 मरीज है। अब तक 17 मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में महराजगंज में 28, सिसवा 18, मिठौरा 10, घुघुली 8, अदर 7, निचलौल 6, बृजमनगंज 5, पनियरा 5, फरेन्दा 4, परतावल 1 व धानी में 1 केस पाजीटिव मिला है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण व नगरी निगरानी समितियों को निर्देश दिया है कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की बराबर निगरानी करते रहें। जिससे वायरस फैलने से रोका जा सके। डीएम ने जनपद वासियों से अपील किया है कि कोरोना वायरस बचाव में सुझाए गए उपाय को अपनाएं। अनावश्यक रूप से बाजार में न निकलें। जब आवश्यकता हो तो बाहर निकलें।