सौरभ पाण्डेय
स्थानीय प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना के टेस्ट की व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कदम उठाए गए हैं। इसके लिए यहां पहले जांच के लिए महराजगंज जाना पड़ता था। अब यह जांच श्यामदेउरवा के प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है। रविवार को श्यामदेउरवा थाने का पूरे स्टॉप का कोरोना टेस्ट किया गया। वही दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों को भी यहां पर जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे ऐसे लोगों को काफी राहत मिलेगी जो कि दूर जाने में सक्षम नहीं है। इन लोगों के सैंपल पीएचसी पर ही लिए जाएंगे। समाचार लिखे जाने तक लगभग 100 लोगो की जांच हो चुकी थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के अधीक्षक डॉ० राकेश कुमार ने बताया कि अलग-अलग जाकर घर-घर से इस बात का सर्वे करेंगे कि वहां पर 65 वर्ष की आयु से अधिक की आयु के लोगों को खांसी बुखार या अन्य प्रकार के लक्षण तो नहीं हैं। इसके अलावा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति बाहर से आया हो जिसकी जांच नहीं हुई हो तो वह श्यामदेउरवा प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर अपनी जांच निशुल्क करा सकता है। इस दौरान एसएचओ विजय राज सिंह, बजरंगी त्रिपाठी (एलटी), संजीव सिंह,अमित कुमार, धर्मेंद्र त्रिपाठी, रमेश पासवान, विजय कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।