20241113_062049

परतावल:गलत पता देकर कोरोना के मरीज ने बढ़ाई थी स्वास्थ्य विभाग की मुसीबत,तीन दिन बाद पकड़ भेजा गया हॉस्पिटल

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

महराजगंज में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में कोरना मरीजों का आंकड़ा 600 से ऊपर पहुंच गया है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के सामने नई मुसीबत भी सामने आ रही है। दरअसल टेस्टिंग के दौरान व्यक्ति से फोन नंबर और पता लिया जाता है, जिसमें 22 जुलाई को टेस्ट के दौरान परतावल विकास खण्ड के कोटवां निवासी ने अपना पता सिसवाँ विकास खण्ड का रुदलापुर बता दिया था। 25 जुलाई को रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव आने के बाद इस पते पर कोई इस नाम का व्यक्ति नही मिला इस मरीज को ट्रेस करने में बहुत परेशानी हुई, स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार पता लगाती रही, 27 जुलाई की रात मरीज का स्थाई पता परतावल ब्लॉक के कोटवा का स्वास्थ्य विभाग को पता चला,28 जुलाई सुबह को स्वास्थ्य विभाग परतावल की टीम व चौकी इंचार्ज परतावल राम चरन व्यक्ति के स्थाई पता कोटवा पहुँचे और कोरोना पॉजिटिव मरीज को 108 नम्बर एम्बुलेंस ने कोविड हॉस्पिटल पुरैना भेजा