20241113_062049

दुकानदारों को कराना होगा कोरोना टेस्ट, नेगेटिव हुए तभी खोल सकते हैं दुकान

महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय मीटिंग में कोविड 19 की कार्यो की समीक्षा बैठक की गयी । समीक्षा बैठक में कोविड 19 महामारी के संक्रमण से बचाव एंव रोक थाम हेतु समस्त ब्यापारिक प्रतिष्ठानो/ दुकान मालिको तथा उक्त प्रतिष्ठान व दुकान में कार्य करने वाले ब्यक्तियो/ कर्मियो का कोरोना सम्बन्धी चाज अवश्य कराये,जिससे कोरोना संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके । उन्होने यह भी कहा है कि जिन ब्यापारिक प्रतिष्ठान व दुकानदार तथा दुकान में कार्य करने वाले ब्यक्तियो/ कर्मियो की चाज/सैम्पलिंग नही कराये जाने पर विरूद्ध आपदा अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।
जिलाधिकारी ने सभी एस0डी0एम0,तहसीलदार,उप मुख्य चिकित्साधिकारी/ नोडल अधिकारी कोरोना तथा नगर पालिका/ नगर पंचायत ई0ओ0 को निर्देश दिया है कि कोरोना सैम्पलिंग/चाज टीम की सहयोग प्रदान करेगें । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,मुख्य चिकिस्तसाधिकारी डा0ए0के0 श्रीवास्तव, ए0डी0एम0कुन्जबिहारी अग्रवाल,ए0एस0डी0एम अविनाश कुमार सहित सभी नोडल आधिकारी उपस्थित रहे ।