IMG-20250312-WA0001

परतावल: कल लगेगा कोरोना जांच कैम्प, यह लोग करा सकते हैं जांच

महराजगंज: परतावल ब्लाक में रविवार को परतावल क्षेत्र में ठेला चलाने वाले,परतावल क्षेत्र के ब्युटी पार्लर संचालक और परतावल क्षेत्र के बचे हुए दुकानदारों का कोरोना जांच किया जायेगा।यह जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल के प्रभारी अधीक्षक डाक्टर नीरज लाल कन्नौजिया ने दी।