गोरखपुर। विश्व के तमाम देशों की तरह भारत भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इसके बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) किया गया था. एक तरफ कोरोना खौफ तो दूसरी तरफ इस संकट की घड़ी में भी कुदरत अपना करिश्मा दिखा रहा है.
दरअसल, बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) गोरखपुर में महिला ने एकसाथ चार बच्चों को जन्म दिया है. महिला और पैदा हुए तीन बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं. वहीं चौथे नवजात शिशु की हालत नाजुक है. हालत गंभीर देखते हुए बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया है. इस बीच डॉक्टरों ने नवजातों का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया है.
देवरिया जिले के गौरीबाजार की रहने वाली एक महिला मंगलवार को कोरोना के इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंची. प्रेग्नेंट महिला की हालत गंभीर देखते हुए ट्रॉमा सेंटर पर ड्यूटी कर रही महिला डॉक्टर्स ने उसका प्रसव कराना उचित समझा. डॉक्टरों ने महिला की एंटिजन किट से कोरोना जांच की। इसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद फौरन गर्भवती महिला को को पीएमएसएसवाई चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया. गायनी और ऐनिस्थीसिया के डॉक्टर्स ने महिला की हालत नाजुक देखते हुए सिजेरियन प्रसव कराया.