IMG-20250312-WA0001

श्यामदेउरवा: दिवाल प्लास्टर को लेकर विवाद, जमकर हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम हरपुर तिवारी में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस ने क्राॅस मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, एक पक्ष की सरिता पत्नी दिनेश यादव ने आरोप लगाया कि दिवाल पलास्टर कराने की बात को लेकर सुभावती पत्नी अनुरुद्ध, संजय पुत्र अनुरुद्ध, रिंकु व प्रियंका पुत्री अनुरुद्ध निवासी हरपुर तिवारी थाना श्यामदेउरवां उसके घर में घुसकर उसके लड़के व उसकी सांस को मारने पीटने लगे। जिससे सर में काफी चोटे आईं है व सरिता के हाथ में भी काफी चोटे आईं तथा उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी दिया।
दूसरे पक्ष के सुभावत यादव पत्नी अनरुद्ध यादव ने तहरीर देकर बताया कि दीवाल पलास्टर कराने की बात को लेकर झिनक यादव पुत्र सालीकरन यादव, ब्यास यादव पुत्र दिनेश यादव, विशाल यादव पुत्र दिनेश यादव, सरीता पत्नी दिनेश यादव सभी लोगों ने मिलकर भद्दी-2 गालीया देते हुए मेरी लड़की रिंकु यादव की बुरी तरह से लात घुसा व लाठी डण्डा से पट्टकर मारने पीटने लगे व बाद में मेरा लड़का संजय यादव पुत्र अनरुद्ध यादव आया तो उसको भी मारने पीटने लगे। जिससे हम लोगो को काफी चोटे आईं तथा जान से मारने की धमकी देने लगे तथा दोबारा भी मारने की धमकी देने लगे। थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।