महराजगंज। जिले में एक कांस्टेबल ने छुट्टी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा। जिसमें उसने ऐसी वजह बताई, जिसे जानकार आपकी हंसी छूट जाएगी। कांस्टेबल का दावा है कि हाल ही में उसकी शादी हुई थी, लेकिन छुट्टी नहीं मिलने की वजह से उसकी पत्नी नाराज हो गई है।
अब वो फोन नहीं उठा रही। जब वो उसे कई बार फोन करते हैं, तो वो फोन मां को दे दे रही।
अपने पत्र में कांस्टेबल ने बताया कि एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई है। शादी के बाद जब लड़की की विदाई हुई, तो वो ड्यूटी पर वापस आ गया। अब उसे छुट्टी नहीं मिल रही, जिस वजह से उसकी पत्नी नाराज हो गई और उससे बात करना बंद कर दिया। वो बार-बार फोन करता है, लेकिन पत्नी उठाती नहीं। अगर उसने फोन उठाया, तो मां को दे देती है। घर वालों के पास फोन करने पर भी वो बात नहीं करती। ऐसे में वो बहुत परेशान है।
10 जनवरी को आने का किया था वादा
वहीं कांस्टेबल ने बताया कि 10 जनवरी को उनके भतीजे का जन्मदिन है। उन्होंने पत्नी से वादा किया था कि उसमें वो घर आएंगे। ऐसे में उनको 10 जनवरी से 7 दिन की CL प्रदान करने की कृपा की जाए। इसके बाद से ये एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
छुट्टी मिली या नहीं?
मामले में महराजगंज एसपी ने बताया कि आवेदन लिखने वाला सिपाही 2016 बैच का है। वो भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नौतनवा थाना क्षेत्र की पीआरबी में तैनात है। उसका घर मऊ में है। उसने पत्र में अपनी समस्या बताते हुए 7 छुट्टी मांगी थी। फिलहाल अभी 5 दिनों का छुट्टी अप्रूव की गई है, जो 10 जनवरी से शुरू होगी। एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की तैनाती आदि को देखते हुए वक्त-वक्त पर जवानों को छुट्टी दी जाती है, ताकि कानून व्यवस्था पर असर ना पड़े।