सौरभ पाण्डेय
परतावल:- बिजली बिल का समय से भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर तो नहीं है। परतावल विधुत उपकेंद्र के अवर अभियंता सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि अब दस हजार से ऊपर के बकाएदारों का कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके लिए बिजली विभाग द्वारा टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चेकिंग एवं वसूली अभियान चलाया जाएगा। वहीं एक लाख से ऊपर वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन स्थाई रूप से काट दिया जाएगा। जब तक उपभोक्ता पूरा बिल का भुगतान नहीं करते तब तक बिजली का उपभोग नहीं कर सकेंगे। इस बीच अगर बिल भुगतान किए बगैर बिजली का उपभोग करते पाए जाने पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित थाने की पुलिस की मदद भी ली जाएगी। साथ ही साथ अवर अभियंता सुनील गुप्ता ने ये भी बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर परतावल हाइडिल में पहुंचकर मुलाकात करे जिससे उसकी समस्या का समाधान किया जा सके।