—————————————————–
सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर। शासन के निर्देश पर बड़े विद्युत बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । उसी के अंतर्गत गुरुवार को अवर अभियंता पीके पाल ने 26 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन विच्छेद कराया। जेई ने बताया कि जौरहर में स्थित चंद्रिका प्रसाद महाविद्यालय की जांच की गई । दो किलो वाट के कनेक्शन पर विद्युत आपूर्ति चल रही थी । जबकि दो लाख 59 हजार का बकाया है । इसी प्रकार मदरहवा में स्थित विकास ग्रुप एजुकेशन का पांच लाख 25 हजार रुपए बकाया मिला । खास बात यह है कि उक्त शिक्षण संस्थान का विद्युत कनेक्शन राजेंद्र नगर के पते पर लिया गया है । जबकि वास्तविक कनेक्शन चरगावां ब्लाक के मदरहवां के पास चल रहा है। जेई ने बताया कि मामला संदिग्ध है। उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है। इसी प्रकार गुलरिहां बाजार में रानी फातिमा का एक लाख दस हजार रुपए, सत्यदेव सिंह दो लाख 49 हजार रुपए , रामानंद गुप्ता 85 हजार रुपए आदि का भी कनेक्शन विच्छेद किया गया। इस दौरान लाइनमैन सुजीत कुमार , अजय , मनीष , भोला जावेद अंसारी आदि मौजूद रहे ।