महाराजगंज:कोठीभार थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा की महिला प्रधान प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख कर अपने ग्राम पंचायत की मतगणना को निष्पक्ष कराने की मांग की है मामला है कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा खुडुरी निवासी का जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद की महिला प्रत्याशी सरिता सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगया की मेरी विपक्ष की उम्मीदवार कुसुम देवी के पति और उनके घर वाले काफी मजबूत लोग है और 2015 के पंचायत चुनाव में अपने प्रभाव से मुझे एक वोट से हरा दिया था इस बार संयोग वश मेरे विपक्षी के सगे रिश्तेदार धनवीर सिंह थाना प्रभारी बन कर कोठीभार थाने पर तैनात है।चुनाव के दौरान भी विपक्षी को थाना प्रभारी द्वारा खुला छूट प्राप्त था। मुझे इस बात का भय कि थाना प्रभारी मतगणना में हेराफेरी करवा कर हमें हरवा सकते है।इसलिए उक्त अधिकारी को खुड़री ग्राम पंचायत के गणना काउंटर से दूर रखने की मांग की है।