परतावल, महराजगंज। गोरखपुर मंडल के कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परतावल व प्राथमिक विद्यालय धरमौली निरीक्षण किया कमिश्नर के पहुंचते ही जिले के सभी बड़े अधिकारियों का जमावड़ा लग गया डीएम सत्येंद्र कुमार एडीएम पवन कुमार वर्मा सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए गुरुवार की सुबह 10:30 बजे के करीब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे कमिश्नर ने ओपीडी, आयुष्मान वार्ड,दवाघर,का निरीक्षण किया कमिश्नर ने अधीक्षक राजेश द्विवेदी से कहा कि किस न्याय पंचायत से कितने मरीज आते हैं इसका डाटा रहना चाहिए मरीजों का मोबाइल नंबर भी होना चाहिए इन सब मरीजों का डाटा कंप्यूटर में रहे जिससे यह पता चल सके की किन सीजनों में किस बीमारी के मरीज ज्यादा आते हैं कमिश्नर ने सफाई पर भी ध्यान देने की बात कही पुराने एंबुलेंस की की नीलामी में देरी होने के बारे में भी पूछा डीएम ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही प्रक्रिया को पूरी घर नीलामी कर दी जाएगी उसके बाद उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय धरमौली का औचक निरीक्षण किया विद्यालय के अंदर घुसते ही कमिश्नर ने क्लास रूम में सफाई को लेकर जमकर फटकार लगाई उन्होंने रजिस्टर्ड चेक किया कम अनुपस्थिति पर भी फटकार लगाई उन्होंने कहा कि आप लोग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं एबीएसए राज किशोर सिंह को कहा कि आप कभी विद्यालय का निरीक्षण करते हैं कि नहीं फटे अटेंडेंस रजिस्टर मिलने पर भी जमकर फटकार लगाई कक्षा 6 के बच्चों को एग्जाम पेपर पढ़ाया एक बच्चे को छोड़ कोई भी बच्चा एग्जाम पेपर नहीं पढ़ सका। इस पर कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने कहा कि अभी तक मैंने जितने भी स्कूलों का निरीक्षण किया है इसमें सबसे दयनीय खराब स्थिति यहां की मिली है उन्होंने अध्यापकों से कहा कि बच्चों के साथ आप लोगों को मां बाप का रोल करना पड़ेगा अगर बच्चे सही रास्ते पर नहीं जाएंगे तो वह कुछ भी बन सकते हैं उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि आखिर बच्चों को आप लोग कौन सी पढ़ाई पढ़ा रहे हैं बच्चे हिंदी तक नहीं पढ़ पा रहे हैं आप सभी लोग मेहनत करिए दोबारा निरीक्षण करने पर अगर सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई तय होगी इस दौरान सीडीओ गौरव सिंह सगरवाल खंड विकास अधिकारी रजत गुप्ता एबीएसए राज किशोर सिंह एपीओ मनरेगा दिलीप गौतम अधीक्षक राजेश द्विवेदी, डॉ दुर्गेश सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।