IMG-20250312-WA0001

महराजगंज महोत्सव पर तीन दिन डायवर्ट रहेगा शहर का रूट,पढ़े पूरी खबर

महराजगंज:एक अक्टूबर 2024 से तीन अक्टूबर 2024 तक महराजगंज महोत्सव का आयोजन जवाहर लाल नेहरू पी०जी० कालेज ग्राउण्ड महराजगंज में किया जा रहा है, महराजगंज महोत्सव को देखते हुए रूट परिवर्तन / पार्किंग व्यवस्था जिसमें आम जनमानस के आवागमन को सकुशल बनाये जाने के लिए महराजगंज मे बड़े वाहनों का प्रवेश दिनांक 01.10.2024 से 03.10.2024 को प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक सार्वजनिक मार्गों पर सुचारू / सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए निमित पुलिस अधिनियम 1861 की धारा – 31 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुऐ, पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज द्वारा नगर पलिका परिषद् जनपद महराजगंज भारी / मध्यम माल वाहक वाहनों एवं भारी यात्री वाहनों के आवागमन के लिए निम्नानुसार आदेश पारित किया है
नगर पलिका परिषद् महराजगंज मे बड़े वाहनों का प्रवेश दिनांक 01.10. 2024 से 03.10.2024 को प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक (वर्जित) नो एन्ट्री प्रभावी रहेगा ।
• सिसवा घुघुली के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन / कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा के तरफ जाना हो वह वाहन नो एण्ट्री के समय शिकारपुर परतावल पनियरा, कैम्पियरगंज होकर फरेन्दा जायेगें ।
• निचलौल के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन / कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा, गोरखपुर रोड़ की ओर जाना हो वह वाहन नो एण्ट्री के समय सिंदुरिया से शिकारपुर परतावल होकर जायेगें ।
• चौक रोड़ से आने वाले सभी भारी वाहन / कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा, गोरखपुर रोड़ की ओर जाना हो वह वाहन नो – एण्ट्री के समय झंझनपुर से सिंदुरिया शिकारपुर, परतावल होकर जायेगें ।
• फरेंदा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन / कामर्शियल वाहन जिनकों निचलौल, चौक, सिंदुरिया,शिकारपुर जाना हो वह वाहन नो एण्ट्री प्वाइन्ट फरेन्दा छतरी पुल से कैम्पियरगंज, पनियरा, परतावल, शिकारपुर, सिंदुरिया होकर जायेगें ।
• गोरखपुर, परतावल बाजार के तरफ आने वाले सभी भारी वाहन / कामर्शियल वाहनो एण्ट्री के समय शिकारपुर से ही डायवर्जन / रोका जायेगा ।

नोट:- आपातकालीन सेवायें जारी रहेगी ।