20241113_062049

बच्चों को मिला कोरोना टीके का सुरक्षा कवच, वैक्सीनेशन के बाद बोले डर खत्म

महराजगंज। आज इस्लामियां गर्ल्स इण्टर कॉलेज हरपुर चौक में बच्चों को कोरोना वायरस का टीका लगा।
शासन के निर्देश के मुताबिक 15 से 18 वर्ष यानी कक्षा 9,10,11व 12वीं के बच्चों को भी टीका लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी की है। बच्चों को भी भटकना न पड़े इसलिए सीधे स्कूलों में ही जाकर उनका टीकाकरण किया जा रहा है ।
टीकाकरण के साथ बच्चों को बताया गया कि किसी को बुखार भी आ सकता है तो घबराएं नहीं। बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने उत्साहित मन से टीका लगवाया और कोरोना वायरस को हराने में भूमिका निभाई। टीका लगाने के बाद आब्जरवेशन में भी स्कूल में ही बच्चों को रखा गया था।
स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ ही स्कूलों में टीका लगाने के लिए पहुंची थी।अस्पताल में जाकर भी टीका लगवा सकते हैं। बच्चों को भी को-वैक्सीन टीका का लगाया जा रहा है, जिसका दूसरा डोज 28 दिन के अंतराल में लगेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अफलाक अहमद, वरिष्ठ अध्यापक एपी पांडेय,अकील खान,नूर मोहम्मद, रामअचल साहनी,रविन्द्र यादव,केशव यादव,मुन्ना साहनी, काशी स्वास्थ्य टीम में टीकाकरण के लिए एएनएम सुमन,एएनएम गायत्री गुप्ता, एएनएम सीमा प्रजापति,सीएचओ विभा शुक्ला मौजूद रहीं।