IMG-20250312-WA0001

कर्ज माफी की अफवाह की वजह से गोरखनाथ मंदिर पहुंची थी महिलाएं, अफवाह को लेकर गांवों में लगाया गया चौपाल

कर्ज माफी की अफवाह के कारण सोमवार को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में महिलाओं की भीड़ लग गई थी। स्थिति ऐसी बनी कि पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा और महिलाओं को समझा-बुझा कर घर भेजना पड़ा था। इसी को लेकर डीएम के आदेश पर मंगलवार को परतावल विकास खण्ड के लक्ष्मीपुर, अहिरौली आदि गांवों में खण्ड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी सुधीर सिंह ने चौपाल लगाकर कर्ज माफी की अफवाह को लेकर महिलाओं को समझाया गया, विकास अधिकारी सुधीर सिंह ने महिलाओं को बताया कि कर्ज माफी के लिए कहीं भी कोई फॉर्म नहीं भराया जा रहा है, ऐसी अफवाहों से दूर रहें।

कैम्पियरगंज, भटहट, धानी, संतकबीर नगर, निचलौल और फरेंदा से भारी संख्या में महिलाएं पहुंची थी गोरखनाथ मंदिर

किसी ने अफवाह फैला दी कि माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से ली गई 3 हजार रुपये तक की ऋणमाफी के लिए मंदिर में फॉर्म भरी जा रही है। फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख है। कर्जमाफी की बात सुनते ही कैम्पियरगंज, भटहट, धानी, संतकबीर नगर, निचलौल और फरेंदा से भारी संख्या में महिलाएं दिन में 12 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंच गईं। मंदिर आई महिलाओं ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से उन्होंने 500 से 3000 रुपये तक का लोन ले रखा है। उन्होंने दावा किया कि रविवार को कुछ महिलाएं गोरखपुर आई थीं, जिनका कर्ज माफ हो रहा है। ऐसे में फॉर्म भरवाकर उनका कर्ज माफ किया जाए।