महराजगंज:निचलौल ब्लाक के बिसोखोर,पैकौली कलाँ,कटहरी खुर्द मे मनरेगा का धन ग़बन किए जाने के मामले मे शासन के निर्देश पर निचलौल के निलंबित बीडीओ के ख़िलाफ़ क़ेस दर्ज कराया गया है। बीडीओ निचलौल अनिल कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को निलंबित बीडीओ प्रमेन्द्र पाण्डेय व आपूर्तिकर्ता फ़र्म तथा बीडीओ के दो भाइयों के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी के मामले मे क़ेस दर्ज किया गया है।
बीडीओ अनिल कुमार यादव द्वारा दिए गये तहरीर मे आरोप लगाया गया है कि निलंबित बीडीओ ने गाँवों के विकास के लिए शासन द्वारा आए धन का सात लाख रुपए अपने दो भाई अनिल पाण्डेय व सुरेंद्र पाण्डेय के ख़ाते मे भेज दिया था तीनों ग्रामसभा पैकौली कला,बिसोखोर व कटहरी खुर्द में बिना काम कराए धन की निकासी की जाँच मे पुरा मामला प्रकाश मे आया था इतनी बड़ी धाँधली की शिकायत पर जब जाँच सीडीयो व डीडीयो द्वारा किया गया तब जाकर बीडीओ द्वारा इतनी बड़ी धाँधली का भंडाफोड़ हुआ ।
इस मामले मे मनरेगा के छः कर्मचारियों की सेवा समाप्ति व तीनों ग्रामपंचायत सचिवों को निलंबित किया गया। बाद मे बीडीओ प्रमेन्द्र पाण्डेय को दोषी पाये जाने पर डीएम द्वारा निलंबित कर दिया गया था।सरकारी धन के निजी उपयोग के मामले मे निलंबित बीडीओ प्रमेन्द्र पाण्डेय उनके भाई अनिल कुमार पांडेय व सुरेंद्र पाण्डेय तथा आपूर्तिकर्ता फ़र्म कुशवाहा ईट उद्योग निचलौल के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है।