20241113_062049

ग्राम विकास बैंक के सभापति ने ज्योति इंटर कालेज में किया पौधरोपण

ज्योति इंटर कालेज में पौधारोपण करते उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के सभापति संतराज यादव

सौरभ पाण्डेय

भटहट:- क्षेत्र के नाहरपुर में स्थित ज्योति इंटर कालेज नाहरपुर में शनिवार को वन महोत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के सभापति संतराज यादव ने पौधरोपण किया। सभापति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए सबको कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए । तेजी से वृक्षों की कटान के कारण ही मौसम में विभिन्न प्रकार के परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। इस आधुनिक दौर में जहां एक तरफ मानव विकास की प्रक्रिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है , वहीं पेड़ पौधे कम होते जा रहे हैं । जिससे पर्यावरण असुरक्षित हो गया है । उन्होंने सभी छात्र छात्राओं एवं विद्यालय के अध्यापक अध्यापक से आग्रह किया कि सभी अपने अपने घरों के आसपास एक पौधा अवश्य लगाएं। कालेज के प्रबंधक अजय प्रकाश यादव , प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव , इम्तियाज हुसैन खान , अमरेंद्र प्रजापति , विनीत विश्वकर्मा , मनीष विश्वकर्मा , सुरेंद्र चौधरी , लक्ष्मी यादव आदि लोग मौजूद रहे।