20241113_062049

सभापति ने ग्रामवासियों के साथ मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

भटहट:- विधान सभा पिपराइच के ग्राम सभा नाहरपुर में सहकारी ग्राम विकास बैंक के सभापति संतराज यादव के आवास पर भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सात सितम्बर को भगवान श्री कृष्ण की आरती से हुआ। आठ सितंबर को भगवान को छप्पन भोग भी लगाया गया।सभी गोविंद को तिलक लगा कर सबके कल्याण की कामना किए । नन्हे मुन्ने बच्चों की विविध हा झांकिया ने सबका मन मोह लिया। राधा कृष्ण का रूप धारण करके नन्हे मुन्ने बच्चों ने मन मोह रहे थे तो कहीं बाल स्वरूप के कृष्ण दही की हांड़ी फोड़ते नजर आ रहे थे। भगवान कृष्ण की बचपन की सखा सुदामा की झांकी का वास्तविक चित्रण आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा। राज झांकी के कलाकारो द्वारा प्रस्तुत झांकियां हृदय स्पर्शी थी बीच-बीच में उद्घोष हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की लोगों को भाव विभोर कर दिया। कृष्ण भक्ति के गीतों पर आधारित नृत्य एवं राधा को कृष्ण की रिझाने का तरीका तो लोगों को सम्मोहित कर दिया लोग लोग ताली बजाकर स्वागत किए। ज्योति इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण के संदेशों को जीवन में धारण करना चाहिए और व्यक्ति को अपना कर्तव्य करते रहना चाहिए। सभापति संतराज यादव ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हैं कहा कि भगवान श्री कृष्ण का धरती पर जन्म पूरी मानव जाति के लिए वरदान है। भगवान श्री कृष्णा अमीरी गरीबी के बीच की खाई समाप्त करने का नाम है भगवान कृष्ण और सुदामा की दोस्ती आज के समय के लिए बहुत प्रासंगिक है। इस अवसर पर रवि प्रकाश यादव, राकेश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, वेदान्त पांडेय, नितीश मिश्र, वेद बिजलानी सहित हरिकेश यादव, अरविन्द यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।