20241113_062049

केंद्र सरकार ने कुशीनगर को इंटरनैशनल एयरपोर्ट की दी मंजूरी

कुशीनगर। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में चौथे इंटरनैशनल एयरपोर्ट को मंजूरी दे दी है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। यूपी के लखनऊ, वाराणसी और नोएडा के बाद अब कुशीनगर में भी एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट का शुक्रिया अदा किया। सीएम योगी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कुशीनगर में बरसों से इंटरनैशनल एयरपोर्ट की मांग की जा रही थी। यह मामला काफी दिनों से लंबित पड़ा हुआ था। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस फैसले से बौद्ध धर्म के विदेशों में रहने वाले अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि थाईलैंड, जापान, मलेशिया, वियतनाम, श्रीलंका जैसे देशों से बहुत से अनुयायी यहां आना चाहते हैं। कुशीनगर महात्मा बुद्ध की निर्वाण स्थली है, इसलिए अब ये अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तौर पर विकसित होगा।