20241113_062049

नियमित देखभाल और उपचार से मां बनी महिला को सीडीपीओ ने किया सम्मानित

सौरभ पाण्डेय
भटहट:-
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के नियमित देखभाल व ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस ( वीएचएसएनडी ) में नियमित उपचार के बाद मां बनी महिला को बुधवार को सीडीपीओ महेंद्र कुमार चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया । सीडीपीओ ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र रतनपुर की एक महिला 17 माह पहले ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर कार्यकत्री अर्चना देवी के पास पहुंची । महिला को कोई संतान नहीं थी । एएनएम की जांच में पाया गया कि महिला स्वास्थ्य सम्बन्धी कारणों से गर्भवती नहीं हो पा रही थी। उसका बीएचएसएनडी सत्र के साथ नियमित जांच व इलाज शुरू हुआ। सात माह बाद महिला गर्भवती हुई। इस दौरान उसका हीमोग्लोबिन 8 ग्राम था। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा प्रत्येक बीएचएसएनडी दिवस उसके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही आवश्यक सुझाव दिए गए। परिणाम स्वरूप एक माह पूर्व महिला ने मेडिकल कालेज में स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। कार्यकत्री द्वारा मां के साथ शिशु का भी नियमित टीकाकरण कराया जा रहा है। बीएचएसएनडी में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, पेट की जांच (बच्चे की बढ़त जानने के लिए), खून की जांच, यूरिन जांच , सर्करा व ब्लड प्रेशर की जांच की जाती है। इस दौरान शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का टीकाकरण, विटामीन-A एवं B, मल्टीविटामिन, जिंक, ओआरएस देने के साथ ही किशोरियों में एनिमिया की जांच की जाती है।