20241113_062049

हरपुर तिवारी: पीड़ित पर ही दर्ज हुआ केस, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, एसपी ने दिया जांच का आदेश

महराजगंज। अपनी कार्यशैली को लेकर इन दिनों विवादों में रहने वाली पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी में कुछ दिन पहले रात में पन्द्रह बीस की संख्या में दबंग एक महिला की दुकान में जबरन घुस गए। उनके द्वारा फ्रिज समेत अन्य सामान उठाकर बाहर फेंक कब्जा की कोशिश किया गया। यही पूरी वारदात महिला की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। इसके बाद पीड़ित दबंगों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराने श्यामदेउरवा थाने गई। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष से मिलीभगत करते हुए महिला समेत पन्द्रह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मामले में महिला ने पुलिस अधीक्षक को भी को भी तहरीर दिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने श्यामदेउरवा प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता को जांच का आदेश दिया है।
यह है मामला
बरवा उर्फ सियरहीभार की रहने वाली महिला सफीकुन निशा का कहना है कि 1980 के दशक उसके पति विदेश कमाने गए थे। उसी समय वह अपने करीबी के साथ मिलकर हरपुर तिवारी में कुछ जमीन का रजिस्ट्री कराये। यह जमीन पति के पार्टनर के नाम से ही बैनामा है। आधे हिस्से पर उनका मकान बना है। आधे हिस्से पर महिला की दुकान है। पार्टनर को कोई शिकायत नहीं है। लेकिन दुकान के पीछे एक प्लाट है। जिसके रास्ते को लेकर ऐसा किया जा रहा है।