IMG-20250312-WA0001

पत्रकार पर हमले के आरोपित भाजपा नेता समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

गोरखपुर:- गुलरिहा पुलिस ने पत्रकार पर हमला करने के आरोपित दो भाजपा नेताओं समेत तीन पर मुकदमा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल हरपुर निवासी पत्रकार हरेराम पांडेय ने तहरीर देकर बताया है कि 11 नवंबर को वह बैरियर तिराहे पर स्थित एक दुकान से सामान लेकर निकल रहे थे। इसी दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला अध्यक्ष शहंशाह आलम पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के ललकारने पर पत्रकार का मोबाइल छीन कर पिपराइच थाना क्षेत्र के अतरौलिया निवासी संदीप यादव को दे दिया। संदीप यादव ने मोबाइल पटक कर तोड़ दिया। शहंशाह आलम पत्रकार का कालर पकड़ कर हमला कर दिया। आरोप है कि भाजपा नेता उसके दबाव में फर्जी खबरें प्रकाशित नहीं होने से नाराज था। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबन्ध में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।