20241113_062049

खेत बेंचवा कर दलाली करने वाले दो दलालों पर दर्ज हुआ मुकदमा

  • मुकदमें से बेटे को बचाने के नाम पर की थी अवैध वसूली
  • पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिंदुरिया पुलिस ने की कार्रवाई, एक गिरफ्तार
    महराजगंज:
    ठूठीबारी कोतवाली में दर्ज अपहरण के मुकदमें से बेटे का नाम निकलवाने के नाम पर बुजुर्ग को झांसे में लेकर उसका खेत बिकवाने, और धन का बंदरबाट करने के मामले में सिंदुरिया पुलिस ने भेदिया गांव के दो बिचौलिये (दलालों) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित अमजद को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद की गई है।
    घटनाक्रम के अनुसार 22 अगस्त को ठूठीबारी कोतवाली में एक परिवार ने किशोरी के अपहरण मामले में सिंदुरिया थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी साबिर के विरुद्ध संदेह के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि घटना के वक्त साबिर हैदराबाद में था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस की जांच में भी इसकी पुष्टि हुई है। लेकिन इसी बीच युवक के गांव के ही दो लोगों ने उसके पिता समसुद्दीन को झांसे में ले लिया और मुकदमें का भय दिखाकर न छह लाख रुपये में उसका खेत बिकवा दिया। और उसमें से 4.50 लाख रुपये मुकदमें से नाम निकलवाने के नाम पर ले लिया। इधर शनिवार को बुजुर्ग द्वारा खेत बेचकर अपने पुत्र को मुकदमे से बचाने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने मामले में सीओ निचलौल को जांच के लिए निर्देश दिया था। जांच में खेत बिकवाने और जबरन वसूली करने के मामले में गांव के ही दो बिचौलियों का नाम सामने आ गया। थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि जांच के बाद बुजुर्ग समसुद्दीन की तहरीर के अाधार पर भेड़िया गांव निवासी रामा उर्फ अभिमन्यू चौधरी और अमजद अली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अमजद को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभिमन्यू की खोजबीन की जा रही है।