गणेश प्रजापति की रिपोर्ट
महारजगंज:विकास खंड पनियरा के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के कोटेदार के खिलाफ जिलाधिकारी महराजगंज सतेन्द्र कुमार के निर्देश पर पनियरा थाने में बुधवार को सप्लाई इंस्पेक्टर सदर विरेन्द्र कुमार की तहरीर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है । प्रभारी निरीक्षक पनियरा संजय कुमार मिश्र के अनुसार पनियरा थानां क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर के कोटेदार राजकुमार के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 257/21 धारा 3/7 आईपीसी एक्ट के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है आप को बताते चले कि कोटेदार के अनियमितता की रिपोर्ट मीडिया में प्रमुखता से छापी थी
उल्लेखनीय है कि उक्त कोटेदार पर विद्यालय के बच्चों का राशन डकारने का आरोप लगाते हुए 10 अक्टूबर 2021 को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कोटेदार के खिलाफ जांच कर कार्यवाई की मांग की थी खबर छपने के बाद सम्बंधित विभाग ऐक्शन में आया और 4 सदस्यी जांच टीम गठित कर दिया । 12 नवम्बर 2021 को 4 सदस्यी जांच टीम ग्राम सभा लक्ष्मीपुर के प्राथमिक विद्यालय पर पहुँच कर गहमा – गहमी के बीच कई घण्टे जांच किया । जांच टीम द्वारा की गयी जांच में स्पष्ठ हो गया कि उक्त कोटेदार द्वारा बच्चों के राशन को डकार लिया गया था । जांच टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया था । फिर भी काफी दिनों तक उक्त कोटेदार के विरुद्ध कोटे के निलंबन के अलावा कोई कार्यवाई नही हो सकी थी जिससे जांच टीम पर ग्रामीणों द्वारा तरह – तरह के आरोप भी लगाए जा रहे थे । कार्यवाही से असंतुष्ट ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महराजगंज से एक बार फिर गुहार लगाई थी । मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जिम्मेदार अधिकारी को कार्यवाई के लिए निर्देशित किया । तब जा कर सवा महीने बाद पूर्ती निरीक्षक सदर द्वारा पनियरा थाने में उक्त कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की तहरीर दिया । पनियरा पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक सदर विरेन्द्र कुमार की तहरीर पर आरोपित कोटेदार के खिलाफ सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।वही कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पनियरा छेत्र के अन्य कोटेदारों में हड़कंप मच गया है।