भटहट — गुलरिहां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनपुर के टोला सियारामपुर निवासी राघवेंद्र पताप भारती की तहरीर पर ग्राम पंचायत जगंल माघी के पूर्व ग्राम प्रधान व उनके बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित का आरोप है कि उसका ग्राम पंचायत के झगरहवां टोले में आबादी (डीह) की जमीन पर उसका बीते कई वर्षों से बाउंड्रीवाल व कब्जा है। ग्राम पंचायत जंगल माघी के शिवनारायन उनके पुत्र प्रवीण, विश्वजीत, राजेश्वर गोलबन्द होकर उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारने पटने के लिए दौड़ा लिए। वह किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।