महराजगंज पुलिस सोमवार को कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाई। लॉक डाउन तोड़ने के आरोप में 229 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
कोरोना के मामले में जिला महराजगंज ऑरेंज जोन में है। शासन के निर्देश पर सोमवार को लोग बेवजह बाहर निकल लॉक डाउन को मजाक बना दिया एसपी रोहित सिंह सजवान ने भी सभी सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कप्तान के फरमान के बाद महराजगंज पुलिस एक्शन मोड में आ गईं शाम होते होते 229 लोगों के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन व मास्क नहीं लगाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने लॉक डाउन के ढील को बढ़ा कर कुछ दुकानों को सायं पांच बजे तक खोलने का आदेश दिया है, डीएम ने कहा कि अगर लोग सोशल डिस्टेंस और नियम का पालन नही करते है तो ढील वापस लिया जा सकता है।