20241113_062049

श्यामदेउरवां: 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 18 आरोपी हिरासत में, जानिए क्या था मामला

महिलाओं सहित 18 आरोपी पुलिस हिरासत में

महराजगंज। श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के माधवपुर गांव में रमाशंकर, राधेश्याम, छोटेलाल आदि कई वर्षों से बंजर भूमि में कब्जा किए हुए थे। प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र गुप्ता ने पंचायत भवन निर्माण के लिए थोड़ी सी जमीन मांगी लेकिन कब्जाधारियों ने देने से मना कर दिया। प्रधान प्रतिनिधि ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की। कब्जा हटाने के लिए हल्का लेखपाल, कानूनगो ने कई बार कहा लेकिन उनके बातों का भी कोई असर नहीं हुआ। बुधवार को एसडीएम सदर आरबी सिंह के अगुवाई में हल्का लेखपाल रूद्र प्रताप, संतोष कुमार, कानूनगो जयराम वर्मा, मदन गोपाल व कुछ पुलिसकर्मियों के साथ कब्जा हटवाने पहुंचे थे। कब्जाधारियों ने एसडीएम के सामने ही लाठी डंडों के साथ राजस्व टीम पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए कुछ ग्रामीणों की भी बुरी तरह से पिटाई कर दी। एसडीएम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई और आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई। लेखपाल रूद्र प्रताप के तहरीर पर आरोपी रमाशंकर, छोटेलाल, राधेश्याम, धर्मेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, रवि सिंह, महेंद्र, हरेंद्र सिंह, नन्हें सिंह, सन्तकुमार, संजय सिंह, विशाल सिंह, फुलेसरी, मुन्नी, फूलमती, सविता, रीता, कमलावती, शकुंतला आदि के खिलाफ धारा- 147,148,323,332,504,506,307, 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
श्यामदेउरवा इंस्पेक्टर विजय राज सिंह ने बताया कि 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी फरार चल रहा है। उसके गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।