IMG-20250312-WA0001

कट्टा लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद हुआ मुकदमा दर्ज, आरोपित फरार

महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना के पिपरा खादर निवासी तीरथ निषाद द्वारा कट्टा लहराते हुए सुमित्रा देवी को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार दिन बाद शनिवार को आरोपित के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपित तीरथ निषाद घर पर ताला लटकाकर फरार हो गया है।
पीड़िता सुमित्रा देवी ने बताया कि मंगलवार की सुबह उसके घर पर आरोपित तीरथ कट्टा लेकर पहुंच गया और उसके मुंह में सटाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। शोर सुनकर गांव वाले एकत्रित हुए तो आरोपित कट्टा लहराते हुए भाग निकला। इस दौरान सुमित्रा के लड़के ने उसका वीडियो बना लिया था।