20241113_062049

खुलासा: कार लूटने के लिए हुई थी कोल्हुई निवासी कार चालक की हत्या

कार चालक की फ़ाइल फ़ोटो

महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के कोल्हुई कस्बा निवासी कार चालक इरफान की हत्या कर गोण्डा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के नकहा पुल के पास पानी में शव फेंकने की वारदात में गोण्डा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कार लूटने के लिए इरफान की हत्या करने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस इन आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुटी हुई है। पूछताछ आरोपियों ने बताया कि वाहन लूटने के उद्देश्य से गोरखपुर से कार बुक कराई थी। रास्ते में ड्राइवर इरफान की हत्याकर शव को सड़क के किनारे पुलिया के नीचे फेंक दिया और कार को गोण्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर वहां से फरार हो गए थे।

27 सितम्बर को तीन युवक इरफान से गोरखपुर रेलवे स्टेशन से कार बुक कर लखनऊ एयरपोर्ट से सावरी लाने बात कह कर लखनऊ के लिए निकलते थे। इरफान की कार गोण्डा रेलवे स्टेशन से लावारिस हालत में बरामद हुई थी। 28 सितम्बर को पुलिस ने कार चालक के भाई नजीर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एक दिन बाद 30 सितम्बर को कार चालक की लाश मिली थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद कार चालक इरफान की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। तभी से पुलिस हत्यारों की तलाश में लगी हुई थी।

इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के सहारे आरोपियों तक पहुंची पुलिस : गोण्डा एएसपी शिवराज ने बताया कि पुलिस इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की सुरागरसी कर रही थी । काल डिटेल के आधार पर वह उन तक पहुंच सकी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस घटना को अंजाम देने वाले कवल सिंह व टोनी शेरगिल को गिरफ्तार कर सकी है। उनके कब्जे से तीन अदद मोबाइल भी बरामद किया गया है पूछताछ आरोपियों ने बताया कि वाहन लूटने के उद्देश्य से गोरखपुर से कार बुक कराई थी। रास्ते में ड्राइवर इरफान की हत्याकर शव को सड़क के किनारे पुलिया के नीचे फेंक दिया और कार को गोण्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर वहां से फरार हो गए थे।