20241113_062049

बिजली बिल सुधार के लिए आज लगेगा शिविर

उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के लिए लगेगा शिविर

सौरभ पाण्डेय

श्यामदेउरवा:- बिजली बिल एवं विभाग से संबंधित सुधार के लिए आज दिन बुधवार को श्यामदेउरवा शिव मंदिर के पास शिविर का आयोजन अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा के नेतृत्व में होगा। कोई भी उपभोक्ता सुबह ग्यारह बजे से चार बजे के बीच अपना आवेदन दे कर सुधार करवा सकता है। इस दौरान विभाग से संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। हालांकि ये शिविर खास कर वैसे उपभोक्ताओं के लिए आयोजित किया जा रहा है जो बिजली बिल में गड़बड़ी से तंग है। बता दें कि बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत विभाग को लगातार मिल रही है। मीटर रीडिंग से अधिक रीडिंग, बिना रीडिंग बिल आना, रीडिंग से अधिक बिल आना आदि शिकायत आम है। शिविर में अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा, उपखंड अधिकारी संतोष सिंह एवं अवर अभियंता सुनील कुमार गुप्ता मौजूद रहेंगे। अवर अभियंता सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि कैंप में विद्युत विपत्र में त्रुटि पाए जाने पर सुधार किया जा सकेगा। कैंप में बिजली बिल भी प्राप्त किया जाएगा। बिजली संबंधित समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा। लोगों से अपील किया जा रहा है कि वे अपने विद्युत समस्या के निदान के लिए आवेदन दें।अब देखना यह होगा कि अधिकारियों की यह पहल उपभोक्ताओं के लिए कितना कारगर साबित होती है।