महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना के बरवा उर्फ सियरहिभार में बीती रात मोहल्ले में बुलेट की तेज आवाज को लेकर दो पक्षो में मार पीट हो गया। जिसमें गांव के ही एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शुक्रवार की रात एसपी प्रदीप गुप्ता श्यामदेउरवा थाना पर पहुंचे। वहां से पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद श्यामदेउरवा पुलिस के साथ बरवा उर्फ सियरहीभार गांव में पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद एसपी पीड़ित परिवार से मिले। प्रकरण में कार्रवाई के लिए श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
यह है मामला
गुरुवार की रात करीब 9 बजे मृतक का भाई अब्दुल्लाह अपने भांजी को लेकर हरपुर चौक से घर जा रहा था। रास्ते में एक व्यक्ति ने बुलेट के तेज आवाज पर आपत्ति जताई इसी पर विवाद बढ़ गया और आलम और आशिक पक्षो में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे। जिससे इकरार पुत्र आलम उम्र 30 वर्ष बुरी तरह से चोटिल हो गया। सूचना पा कर मौके पर पहुँची श्यामदेउरवा पुलिस ने घायल इकरार को इलाज के लिए साथ ले गई इलाज के दौरान इकरार पुत्र अलाम की मौत हो गई मृतक के चार छोटे बच्चे सिफा 9 वर्ष, सबीना 8 वर्ष, रकीबा 5 वर्ष, फरहान 3 वर्ष है
इस संबंध में इंस्पेक्टर आनन्द गुप्ता ने कहा कि हमीदुल्ला पुत्र आलम के तहरीर पर आशिक अली पुत्र मुस्तफा,महबूब पुत्र आशिक अली, इसरार पुत्र आशिक अली, अजीज, एसरार, ताहिर, जैश, सलमान, जुबैद पर 147,323,452,336,304,504 के तहत मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी की तलाश जारी है।
पिता की राह देख रहे मासूम
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के सियरहीभार में मारपीट में एकरार (30) की मौत हो गई। ऑटो चालकर जीविकोपार्जन कर रहा मृतक एकरार की तीन बेटी और एक बेटा हैं। मां अम्बरी खातून को रोता देख बच्चे भी रो रहे हैं। मासूम अपने पिता के घर आने की राह देख रहे हैं। सीफा (10), छोटी (08), रकीबा (06), फरहान (04) के सिर से पिता का साया उठ गया।