IMG-20250312-WA0001

परतावल: करंट लगने से भैंस की मौत

महराजगंज। परतावल विकास खण्ड के बसहियाँ बुजुर्ग गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की हजारों रुपये कीमत की भैंस की मौत हो गयी है। ग्रामीणों द्वारा व्यक्ति को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है। क्षेत्र के गांव बसहियाँ बुजुर्ग निवासी विनोद यादव ने बताया कि वह रविवार की दोपहर अपनी भैंस को चरा कर वापस घर लौट रहा था।
व्यक्ति ने बताया कि 11 हज़ार बोल्टेज बिजली के खंभे की तान में करंट आने से उसमे भैंस के स्पर्श हो जाने पर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पीड़ित व्यक्ति ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।