20241113_062049

फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक बर्खास्त, महराजगंज के बीएसए ने की कार्यवाही

बीएसए आशीष कुमार सिंह

महराजगंज। जिले के परिषदीय विद्यालयों में फर्जी कागजातों के सहारे नौकरी कर रहे दो शिक्षकों को बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बर्खास्त कर दिया। दोनों शिक्षकों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने का निर्देश संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया। शिक्षकों की शिकायत अलग- अलग लोगों ने बीएसए से की थी।
नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जहरी विशुनपुरा में तैनात शिक्षक रामबचन पुत्र राम भुवन अपना पता आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय सिकरौल में तैनात शिक्षक राम वचन के नाम, पता व प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहा था।

बीएसए ने सहायक अध्यापक से कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया, पर सहायक अध्यापक ने कार्यालय में उपस्थिति नहीं दर्ज कराई। अंतिम नोटिस के जवाब में सहा अध्यापक ने जांच दोबारा करने का अनुरोध किया, जिसे बीएसए ने नहीं माना और अध्यापक को बर्खास्त कर दिया।

दूसरा आरोपी शिक्षक बृजमनगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय करजही में तैनात था। वह बलिया जिले के हनुमानगंज ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पोखरिया पर तैनात बृजेश कुमार के प्रमाण पत्र नौकरी कर रहा था।