20241113_062049

सिपाही ने तोड़ा मोबाइल तो बिलख पड़ा डिलीवरी ब्वाय, एसपी ने किया लाइन हाजिर

महराजगंज:- आनलाइन आर्डर पर मंगाए गए सामान की डिलीवरी देर से मिलने पर रविवार को एसपी आफिस में तैनात सिपाही ने कोरियर वितरक के साथ न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि उसका मोबाइल भी पटककर तोड़ दिया। मामले की जानकारी होते ही एसपी प्रदीप गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए आरोपित सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर जांच का आदेश दिया है। साथ ही पीड़ित के मोबाइल की भी मरम्मत कराते हुए उसे संतुष्ट किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात आरक्षी अमित यादव ने 15 दिन पूर्व आनलाइन एक जूता की खरीदारी की थी। जिसे लेकर जब कोरियर वितरक, शिकारपुर निवासी राजकुमार पहुंचा था तो वह उसे रिसीव नहीं कर पाए थे। आरोप है कि रविवार को पुन: वही आर्डर देने के लिए जब कोरियर वितरक ने उन्हें फोन किया तो सिपाही ने फोन पर उनसे अभद्रता की। उसके बावजूद जब कोरियर वितरक सामान देने के लिए पुलिस आफिस पहुंचा तो उन्होंने सामान लेने से मना कर दिया और सबक सिखाने की बात कहकर उसके बाइक की फोटो खिंचने लगे। उधर कोरियर वितरक ने भी अपना मोबाइल निकालकर उनका वीडियो बनाने लगा। इतने में आक्रोशित सिपाही ने कोरियर वितरक का मोबाइल छिनकर पटक दिया। मोबाइल टूटने के बाद कोरियर वितरक पुलिस आफिस पर ही रोने लगा। पुलिस आफिस के कर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल एसपी को दी। एसपी प्रदीप गुप्ता ने पीड़ित को स्वयं आवास पर बुलाकर उससे मुलाकात की और उसके मोबाइल की मरम्मत कराई। उन्होंने बताया कि आरोपित सिपाही अमित यादव को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर उसके विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।