कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर नेपाल से ऑक्सीजन लाने के लिए सांसद का हो रहा था गुड़गान
विगत दिनों महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी के एक प्रयास की खूब सराहना हुई , जानकार हमे और पूरे महराजगंज जनपदवासियों को प्रसन्नता का पारावार न रहा जब पता चला कि सांसद के प्रयास से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से आक्सीजन की एक खेप आ रही है । क्या मीडिया क्या सोशल मीडिया सब जगह सांसद जी का गुणगान शुरू हो गया । लेकिन कल के एक वेदनापूर्ण दृश्य जिसमें एक युवा अपने परिवारजन के लिए घुटने पर बैठ कर चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाते देखा गया । जनपद के आंकड़ों को देखें तो कहीं से भी संतुष्ट करने वाली कोई भी चीज नजर ही नहीं आती । आज उन सोशल मीडिया की रपटों पर किंकर्तव्यविमूढ़ सा आम नागरिक केवल देख रहा है और जानना चाह रहा है कि “ क्या सांसद के दावे फर्जी थे ” , क्या जनता की भावनाओं व उनकी संवेदनाओं के साथ एक भद्दा सा मज़ाक किया गया था ।
आज आम जनमानस प्रश्नवाचक मुद्रा में अपनी जान बचाने के लिए सच जानना चाहता है ? क्या सत्ता के पास आम जनमानस के सवालों का जवाब है ? शायद नहीं ! क्योंकि सत्ता चुनावों को , मतों को और विजयी प्रमाण पत्र को अपना समझती है । आम जनमानस को नहीं
पत्रकार काका के लिए
अंकित मणि त्रिपाठी