IMG-20250312-WA0001

ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने एसपी कार्यालय में तैनात दारोगा को कुचला, मौत

महराजगंज: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा देखने को मिला है, जहां जिला उद्योग तिराहे पर ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने पुलिस लाईन से एसपी कार्यालय जा रहे बाइक सवार दारोगा को कुचल दिया, जिसमें दारोगा की जान चली गई। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर एसपी कार्यालय में समन सेल में तैनात थे। वहीं, सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक, एसपी कार्यालय में समन सेल में कार्यरत सुरेश प्रकाश गौंड पुलिस लाईन से एसपी कार्यालय ड्यूटी के लिए मंगलवार को जा रहे थे। तभी जिला उद्योग तिराहे पर ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सुरेश प्रकाश गौंड नीचे गिर पड़े और ऊपर से ट्रॉली गुजर गई, मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उनको अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली और चालक को हिरासत में ले लिया है।