
सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर:- गोरखपुर जनपद के नगर पंचायत पिपराइच में स्तिथ भुवनेश्वरी इंटर कॉलेज जो अपने अलग अलग प्रयासों और नए नए तरीकों के लिए मशहूर, द्वितीय डी के आशियारा कराते एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित गोरखपुर में कराते प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने अपना परचम लहराया और ओवर ऑल चैंपियंस भी बने। विद्यालय के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट चक्षु पाण्डेय ने प्रतिभागियों को सम्मानित कियाl मेडल पाने वाले अमीषा, अफजल, संजाना,खुशी, आरुषि, इत्यादि ने विद्यालय का मान बढ़ाया। लेफ्टिनेंट पाण्डेय ने कहा तीन शब्द अनुशासन, समयनिष्ठ और स्थिरता,जिसने भी इसको अपने जीवन आधार मान लिया उसके लिए कोई भी लक्ष्य अचूक नहीं है। लेफ्टिनेंट पाण्डेय ने प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार को भी प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।