महराजगंज के लक्ष्मीपुर बाजार में सोमवार की सुबह एक शख्स का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला। घर में शव फंदे से झूलता मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी जांच शुरू कर दी गई है।
लक्ष्मीपुर बाजार निवासी जगदम्बा प्रसाद अग्रहरि (53) के परिवार में पांच भाइयों के अलावा उनकी पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियां हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है। बेटे कोल्हुई में व्यवसाय करते हैं। पत्नी और बेटे कोल्हुई में ही किराए का मकान लेकर रहते हैं। घटना के समय पत्नी और बेटे कोल्हुई में ही थे। जगदम्बा घर के ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में अकेले सोए थे। जबकि भाई दूसरी मंजिल पर रहते हैं। सोमवार की सुबह भाई जब नीचे आए तो जगम्दबा के कमरे का फाटक बंद था।कई बार आवाज देने के बाद जब कोई हलचल नहीं हुई तो वह झरोखे से अंदर झांक कर देखे। जगदम्बा का शव छत की कुंडी से चादर के फंदे के सहारे लटक रहा था। यह नजारा देख भाई बदहवास हो गए। शोर मचाने लगे। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जगदम्बा का परिवार भी कोल्हुई से रोते-बिलखते हुए पहुंचा।
सूचना पर लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज आरएस चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा खोल कर शव को बाहर निकाला गया। मृतक के पुत्र अमन की सूचना पर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर आरएस चौधरी ने बताया घटना की तहकीकात शुरू कर दी गई है, प्रारम्भिक जांच में मामला आत्महत्या का ही नजर आ रहा है। सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है।
,