महराजगंज। यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को परीक्षा के पूर्व विद्युत विभाग की अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है।भीषण विद्युत कटौती से बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी 21सदी में लालटेन के सहारे अपने भविष्य को उज्जवल बनाने मे पसीने बहा रहे है।मध्य मार्च में मौसम की तपन और गर्म हवाओ के बीच विद्युत की दगाबाजी से उपभोक्ता परेशान है।
उल्लेखनीय है कि 24मार्च से यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों की परीक्षाए संचालित है।भविष्य निर्धारण के लिए बोर्ड परीक्षाए काफी अहम मानी जाती है।कोविड19के कारण दो वर्षो से कक्षाओ का संचालन प्रभावित रहा।आनलाइन कक्षाओ और सेल्फ स्टडी से छात्रा छात्राओ ने अपनी तकदीर सवारने का भगीरथ प्रयास किया तो बोर्ड परीक्षा के ऐन वक्त भीषण विद्युत कटौती परीक्षार्थियों के लिए अग्नि परीक्षा साबित हो रही है।विधानसभा चुनावो मे बेहतर विद्युत आपूर्ति और ग्रामीण क्षेत्रो मे 20-22घंटे तक आपूर्ति के दावे होते रहे लेकिन चुनाव परिणाम आने के दो सप्ताह बाद ही गर्मी की धमक शुरु होते ही विद्युत आपूर्ति के दावे धड़ाम हो गये।नगर क्षेत्र मे दर्जनो बार विद्युत कटौती से परीक्षा तैयारी मे परीक्षार्थियों को मुश्किले उठानी पड़ी तो आम लोग छतो पर गर्मी से दो दो हाथ करते रहे।क्षेत्र के शिकारपुर व इमिलिया फीटर मे घंटे दो घंटे आपूर्ति हुई तो छात्रो को लालटेन का सहारा लेंना पड़ा।कोविड जंग लड़ चुके परीक्षार्थी परीक्षा के वक्त विद्युत विभाग की बेवफाई से सामना कर रहे है।बेतहासा विद्युत कटौती से व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।