
परतावल, महराजगंज,श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अन्धया निवासी सूर्यभान सिंह के मकान के बरामदे में खड़ी बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है जिसको लेकर थाने में तहरीर दिया गया है। सूर्यभान ने तहरीर में लिखा कि 11 मार्च को शाम सात बजे मेरी स्प्लेंडर प्लस बाइक गाड़ी संख्या UP56AB6390 जो काले रंग की थी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी ।इसकी जानकारी जैसे ही सूर्यभान को हुई तत्काल उन्होंने बाईक को खोजना शुरू कर दिया लेकिन पता नही चला थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है चोरो का पता लगाया जा रहा है।