
महराजगंज:परतावल ब्लॉक के ग्राम सभा पिपरिया में शुक्रवार को बिहार राजस्व विभाग की टीम पहुंची राजघराने बेतिया राज ने ग्राम सभा पिपरिया में सात एकड़ से अधिक जमीन पर अपना दावा ठोका है शुक्रवार को दोपहर में बिहार राजस्व विभाग के चार सदस्य के साथ स्थानीय राजस्व टीम के साथ स्थानीय पुलिस फोर्स पहुचीं जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई भारी संक्या में पुरुष व महिलाओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया इसके बाद इसकी सूचना राजस्व टीम ने तहसीलदार पंकज शाही को दिया सूचना पर पहुचें तहसीलदार ने किसानों के बातचीत के बाद उनके जमीन के कागजों को देखा इस दौरान किसानों ने जो अभिलेख दिखाया उनके पास चकबंदी से पहले व चकबंदी के बाद के कागज मौजूद है किसानों के पास करीब चार पुस्त से जमीन के अभिलेख मौजूद है तहसीलदार पंकज शाही ने बिहार के राजस्व विभाग के कर्मचारी संतराज कुमार, पृथ्वी राज यादव, मिथिलेश कुमार विवेक राज से उनके अभिलेख मांगा कोई ठोस कागज नही दिखाने पाने पर तहसीलदार ने सीमांकन का कार्य रोक दिया इस दौरान किसान हाजी निसार अहमद, मिठाई लाल, शाह आलम, कोमल प्रजापति,मुस्किल खान, हरिलाल समेत दर्जन भर किसान मौजूद रहे
इस संबंध में तहसीलदार पंकज सही ने बताया कि प्रथम दृश्टया किसानों के कागजात मजबूत हैं।चकबन्दी के बाद से ही किसानों के पास अभिलेख मौजूद है।अभिलेखों के देखने पर पता चला कि यह जमीन किसानों के नाम पर है जिस पर वह काबिज है बेतिया स्टेट से पुराने कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है फिलहाल अभी कोई पैमाइश कार्य नहीं होगा।